मोहाली : पंजाब सरकार ने शुक्रवार को बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने 23 आईएएस और 8 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इस फेरबदल में तीन जिलों के उपायुक्त (डीसी) भी बदल दिए गए हैं।

नए आदेशों के मुताबिक, राजेश धीमान को बठिंडा का नया डीसी, राहुल छावा को संगरूर का डीसी और नवजोत कोर को मानसा का डीसी नियुक्त किया गया है। सरकार का यह कदम प्रशासनिक कामकाज को और सुचारु बनाने तथा जिलों में विकास कार्यों की रफ्तार बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया माना जा रहा है।

दूसरी ओर जारी सूची में जालंधर के निगम कमिश्नर गौतम जैन का नाम भी शामिल है। जालंधर निगम कमिश्नर गौतम जैन का तबादला कर दिया गया है, उनकी जगह संदीप ऋषि को जालंधर नगर निगम का कमिश्नर की कमान सौंपी गई है। संदीप ऋषि इससे पहले संगरूर के डिप्टी कमिश्नर थे, जिनको अब जालंधर नगर निगम का कमिश्नर बनाया गया है। संदीप ऋषि अमृतसर नगर निगम के भी कमिश्नर रह चुके हैं। अन्य अधिकारियों के नामों की लिस्ट निम्न है।



